naisadi Logo
हम सभी गार्डनिंग करने का एक जैसा तरीका अपनाते हुए वर्षों से चले आ रहे हैं। बता दें कि आप इसमें थोड़ा सा बदलाव कर इसे और भी बेहतर बना सकते हैं।

अगर आप बागवानी करने का शौक रखते हैं और हमेशा कुछ ना कुछ परिवर्तन यानी पौधा को व्यवस्थित करने से लेकर देखभाल करने का तरीका बदलते रहते हैं, तो बता दें कि अगर आप अपने इन कामों को स्मार्ट हैक्स को फॉलो करते हैं, तो इसे पहले से और भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं।


सब्जी के छिलके से तैयार करें खाद

खाद बनाने के लिए आप सब्जी और फलों के छिलके का उपयोग कर सकते हैं। इसे एक कंटेंनर में भरकर उसमें एक मग पानी डालकर ढक कर रख दें। एक हफ्ते छोड़ने के बाद इसे छानकर  पौधों में डालें।


सिरके से तैयार करें पेस्टिसाइड

पौधों में कीड़े लगने से ये अच्छे खासे प्लांट को खराब कर देते हैं। ऐसे में समय-समय पर पौधों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करना जरूरी है। अगर आपके पास दवा नहीं है, तो बता दें कि आप इसे घर पर बनाकर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन में 2 कप पानी डालें, इसके बाद इसमें सिरका डालकर अच्छे से मिक्स कर, पौधे पर छिड़कें।


घर पर बनाएं प्लांटर

बाजार से गमले खरीदने के बजाय पौधे के लिए आप घर पर गमले बनाकर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए पुराने टायर, बोतल, टंकी इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं। आप अपने पौधे के हिसाब से डिब्बे का चयन करें। अब इसे काटकर इसे पेंट की मदद से कलर कर दें। इस प्लांटर को बालकनी में रखकर सजा कर सकती हैं।

5379487